khabar aur aarpaar

पति ने पुलिस से लगाई गुहार….मेरी पत्नी के 5 पति, साहब मुझे बचा लो…

मध्य प्रदेश के छतरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पीड़ित पति ने अपनी पत्नी को लुटेरी और उसके कई पति बताए हैं. उसने पुलिस से अपनी पत्नी से बचाने की गुहार लगाई है. उसका आरोप है कि उसकी पत्नी ने धर्म बदलकर भी शादी की हैं. वह हर बार पुराना पति छोड़कर नया रिश्ता जोड़ लेती है.

पीड़ित ने एसपी से अपनी पत्नी की शिकायत की है. छतरपुर एसपी ऑफिस में चल रही जनसुनवाई में पहुंचे फूलचंद कुशवाहा ने आवेदन दिया है कि उसकी पत्नी के कई पति हैं और सभी को किसी न किसी मामले में वह फंसा चुकी है. अब मेरी बारी है. उसने आरोप लगाया कि वह अपने प्रेमियों से उसे जान से मारने और थाने में झूठी रिपोर्ट लिखवाने की धमकी दे रही है.

साल 2011 में की थी शादी

पीड़ित फूलचंद कुशवाहा ने बताया कि विनीता उर्फ बृजेश ने मुझे अपने प्रेम जाल में फंसा कर साल 2011 में शादी की थी. विवाह के पश्चात उसको पता चला कि विनीता ब्यूटी पार्लर का काम करती है. इस कारोबार की आड़ में उसके अनेक असामाजिक तत्वों से संबंध हैं. पीड़ित फूलचंद ने बताया कि उसने इसका विरोध किया. कई बार ऐसा करने पर पत्नी द्वारा सिविल लाइन थाना छतरपुर में उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.