Tripura Student AIDS: त्रिपुरा में हाल ही में HIV से 47 छात्रों की मौत और 828 छात्र एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने की खबर सामने आई थी. इस मामले में अब बुधवार को त्रिपुरा सरकार ने स्पष्टीकरण जारी किया है. राज्य सरकार ने उस रिपोर्ट को भ्रामक बताया जिसमें दावा किया गया है कि राज्य में 828 छात्र एचआईवी से संक्रमित हैं और 47 की मौत हुई है.
त्रिपुरा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने बयान जारी कर कहा, ‘एक रिपोर्ट प्रसारित हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि त्रिपुरा में 828 छात्र एचआईवी पॉजिटिव हैं और उनमें से 47 की मृत्यु हो गई है. यह रिपोर्ट भ्रामक है क्योंकि कुल आंकड़े अप्रैल 2007 से मई 2024 तक के हैं.’
एड्स नियंत्रण सोसाइटी का बयान
बयान में आगे कहा गया कि पिछले कई वर्षों में एआरटी केंद्रों में पंजीकृत 828 छात्रों को एनएसीओ दिशानिर्देश के अनुसार मुफ्त एंटी रेट्रोवायरल उपचार मिल रहा है. 2007 से मई, 2024 तक उनमें से 47 की मृत्यु हुई है.