khabar aur aarpaar

MP के अमरवाड़ा और बिहार की रूपौली समेत 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी

By-Election 2024 Voting: मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा सहित 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों में उपचुनाव जारी है। इनमें से कुछ सीटें लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई हैं। जबकि, कुछ सीटें विधायकों के निधन व दलबदल के चलते खाली हुई हैं।

राज्यवार विधानसभा सीटें जहां हो रहे उपचुनाव 

राज्य विधानसभा सीटें
मध्य प्रदेश अमरवाड़ा
बिहार रूपौली
उत्तराखंड बद्रीनाथ और मंगलौर
पंजाब जालंधर वेस्ट
बंगाल रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदा, मणिकताला
तमिलनाडु विक्रावंदी
हिमाचल प्रदेश देहरा, हमीरपुर और नालागढ़

14 जून को नोटिफिकेशन, 13 को आएंगे रिजल्ट 
निर्वाचन आयोग ने 14 जून को उपचुनाव का नोटिफिकेशन जारी किया था। नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून व स्क्रूटनी 24 जून को हुई। नाम वापस की आखिरी तारीख 26 जून थी। नतीजे 13 जुलाई को आएंगे।

अमरवाड़ा के पिपरिया राजगुरु वोटिंग 
ध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। पिपरिया राजगुरु की पोलिंग बूथ में वोट डालते मतदाता। अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं।

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले की रानाघाट दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। यहां से भाजपा उम्मीदवार मनोज बिस्वास ने मतदान से पहले काली मंदिर में पूजा-अर्चना की। साथ ही कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि इस चुनाव में मतदाता फिर हमें जिताएंगे। राणाघाट दक्षिण भाजपा का क्षेत्र है। पिछले चुनाव में यह बार-बार साबित हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.