जबलपुर – विजयनगर में शादी समारोह में विवाद के बाद चाकूबाजी…. शातिर अपराधी की चाकू मारकर हत्या….
मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने गया था
जबलपुर के विजय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शादी समारोह में विवाद के बाद एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आई टी आई निवासी राज काला अहिरवार बीती रात विजयनगर में अपनी मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने गया था जहां कूलर बंद करने की बात को लेकर उसका कुछ युवकों से विवाद हो गया था इसके बाद उस पर चाकू से हमला कर दिया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है पुलिस के मुताबिक मृतक भी अपराधिक प्रवृत्ति का था और उसके विरुद्ध भी अपराधिक मामले दर्ज है।